आरती श्री गणेश जी की

 गणेश जी की आरती द‍िवाली : जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

वनिता पंजाब .

गणेशजी की पूजा और आरती के बिना कोई भी पूजा, अनुष्ठान सफल नहीं होता है। पूजा किसी भी देवी-देवता की क्यों ना हो, गणेशजी की आरती जय गणेश, जय गणेश जय गणेश देवा के बिना पूजा सफल नहीं मानी जाती है। दरअसल प्रथम पूज्य गणेश को विघ्नकर्ता और विघ्नहर्ता दोनों ही कहा जाता है। यह नाराज हो जाएं तो बनते काम भी बिगड़ जाते हैं और प्रसन्न हो जाएं तो संकट और परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश का जन्मदिन है, इस दिन गणेश पूजा में इनकी आरती गाने का आनंद ही कुछ और होता है। आइए मिलकर गाएं…

Comments